scriptAssistant consolidation officer and accountant who took possession of | ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कराने वाले सहायक चकबंदी अधिकारी और लेखपाल सस्पेंड | Patrika News

ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कराने वाले सहायक चकबंदी अधिकारी और लेखपाल सस्पेंड

locationबरेलीPublished: Oct 22, 2023 12:10:11 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। मीरगंज में ग्राम समाज की 400 बीघा जमीन पर कब्जा कराने के मामले में सहायक चकबंदी अधिकारी और लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। डीएम की रिपोर्ट पर चकबंदी आयुक्त ने कार्रवाई की।

jameen.jpg
मीरगंज के ग्राम मोहम्मद गंज ऐतमाली का मामला

चकबंदी अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद गंज ऐतमाली निवासी रवीन्द्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की शिकायत की थी। डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई। जांच रिपोर्ट में पता चला कि ग्राम मोहम्मद गंज ऐतमाली के सहायक चकबंदी अधिकारी सुनील कुमार ने अधिकार से बाहर जाकर ग्राम सभा की जमीन अनाधिकृत व्यक्तियों के नाम दर्ज कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.