पासवर्ड के बहाने बच्ची को रोका
पुलिस के अनुसार, बच्ची अपनी ताई के साथ मोबाइल ठीक कराने के लिए दुकान पर गई थी। वहां दुकानदार ने कहा कि पासवर्ड बच्ची को याद है, इसलिए उसे दुकान पर ही छोड़ दें। इसके बाद ताई घर लौट गईं। कुछ देर बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंची और बताया कि दुकानदार ने उसे पासवर्ड पूछने के बहाने अंदर बुलाया और अनुचित व्यवहार किया। बच्ची घबराकर वहां से भाग आई। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू की।समुदाय का हस्तक्षेप और कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद सामाजिक संगठनों के कुछ सदस्य थाने पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “बच्ची के साथ अनुचित व्यवहार की शिकायत मिलने पर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”