कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने की कोशिश, घरों में पर्चे फेंकने पर FIR दर्ज
Highlights
- कोविड वैक्सीन को पशुओं के खून से बना बताकर सनसनी फैलाने प्रयास
- घरों में फेंके गए पर्चों से मचा हड़कंप
- आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

बरेली. कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ताजा मामला बरेली के राजेंद्र नगर का है, जहां बांके बिहारी मंदिर के पास चार घरों में रविवार को असामाजिक तत्वों ने भ्रामक पर्चे फेंककर सनसनी फैलाने का प्रयास किया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने पत्र में लिखी बातों को अफवाह बताते हुए कहा है कि वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास किया गया है। सीसीटीवी व अन्य माध्यम से आरोपी की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा: Corona वैक्सीन के दुष्प्रभाव से नहीं, इस वजह से हुई थी वार्ड ब्वॉय की मौत
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र नगर में बांके बिहारी मंदिर के करीब रहने वाले भाजयुमो नेता रजत भसीन और उनके पड़ोसी केबी यादव, प्रेम असनानी और लवली के घर के बाहर रविवार सुबह हाथ से लिखे पर्चे पड़े मिले थे, जो एक पर्चे की जीरोक्स हैं। इन पर्चों में लिखा है कि डब्ल्यूएचओ, वर्ल्ड बैंक और कई देशों की सरकारों ने कोरोना का शिगूफा छेड़ा है। कोरोना की जांच के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है। इसके साथ ही लिखा गया है कि कोविड वैक्सीन पशुओं के खून से बनी है। इसके साथ ही दो दवाइ का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि ये दवाएं जानलेवा थीं, लेकिन अब इन्हें जीवनरक्षक बताकर बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं पत्र में एक मोबाइल नंबर भी लिखा है, जो फरीदाबाद के रहने वाले किसी चिकित्सक का बताया जा रहा है।
ये पत्र मिलने के बाद भाजयुमो नेता ने पार्टी के अन्य नेताओं को जानकारी दी, जिसके बाद कई भाजपा नेता मौके पर पहुंचे। इसके बाद सूचना मिलते ही प्रेमनगर इंस्पेक्टर अवनीश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां भाजपा नेताओं ने घटना को एक खास वर्ग से जोड़ते हुए साजिश बताया। इस मामले में हेड कांस्टेबल चंद्रवीर सिंह की तरफ से अज्ञात के खिलाफ अफवाह फैलाने की एएफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने कहा कि वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जाएगा। एसपी सिटी ने कहा कि पर्चे को तुरंत जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शांति बनाए रखने और दोषियों को पकड़ने के लिए शहर में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें- जिस सिरिंज से लग रही है कोरोना वैक्सीन, उसकी खूबियां जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
अब पाइए अपने शहर ( Bareilly News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज