scriptAuto lifter gang busted, six arrested, 11 bikes and school students re | ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार, 11 बाइक और स्कूली बरामद | Patrika News

ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार, 11 बाइक और स्कूली बरामद

locationबरेलीPublished: Aug 26, 2023 02:51:36 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। कोतवाली पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुरानी जेल रोड के पास खण्डहर से 11 स्कूटी और बाइक बरामद की। मुकदमा दर्ज कर सभी चोरों को जेल भेज दिया गया।

auto_3.jpg
फरीदपुर, भुता, सीबीगंज समेत कई स्थानों से किए थे वाहन चोरी

खुलासा करते हुए एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि कोतवाली पुलिस को ऑटो लिफ्टर गैंग का इनपुट हाथ लगा था। मुखबिर की सूचना पर पटेल चौक पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार आजमनगर सिकलापुर निवासी सर्वेश कश्यप, भमोरा के ग्राम डप्टा श्यामपुर निवासी विनोद शर्मा, सिकलापुर फर्नीचर मंडी निवासी रोहित शर्मा और भमोरा के ग्राम सिरसा बिछरीया निवासी समीर मौर्य को गिरफ्तार किया गया। चारों की बाइक कब्जे में ली गई। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम पुरानी जेल रोड स्थित खण्डहर में पहुंची। यहां चरन सिंह और विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने खण्डहर से चार स्कूटी और तीन बाइक बरामद की। जानकारी करने पर पता चला कि चोरी हुई बाइक व स्कूली की रिपोर्ट भुता, फरीदपुर, प्रेमनगर, भोजीपुरा, सीबीगंज, फतेहगंज पश्चिमी में दर्ज है। ऑटो लिफ्टर गैंग के सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.