मोबाइल के दुरुपयोग से बचें, स्कूलों में गठित हो सोशल मीडिया सेल, छात्रों, टीचर और अभिभावकों को दिखाई तेजस मूवी
बरेलीPublished: Nov 02, 2023 10:23:21 pm
बरेली। मोबाइल के दुरुपयोग से बचने और सोशल मीडिया पर गलत कमेंट और पोस्ट से बचने के लिए स्कूलों में सोशल मीडिया सेल गठित करने पर जोर दिया गया। पुलिस प्रशासन ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को कैंट स्थित नटराज सिनेमा में तेजस मूवी दिखाई। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया यह प्रेरणा दायक मूवी महिलाओं और बच्चियों के लिए है। मिशन शक्ति के अंतर्गत बच्चियों को इससे प्रेरणा मिले और वह अपने सपने साकार कर सके।


स्कूल और कॉलेजों में सोशल मीडिया सेल गठित करने के निर्देश कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और आईजी डॉ. राकेश सिंह की अध्यक्षता में साइबर अपराध की घटनाओं को लेकर कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में हुआ। यह कार्यशाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट, कमेंट और साइबर अपराध जागरूकता से सम्बन्धित थी। कमिश्नर ने कहा कि सभी विद्यालय और कॉलेज के प्रधानाचार्यों से कहा कि छात्र-छात्राएं सोशल मीडिया पर कोई ऐसा पोस्ट न करें जिससे किसी तरह का माहौल खराब हो। उन्होंने स्कूल और कॉलेजों में एक सोशल मीडिया सेल गठित करने के निर्देश दिए जिससे क्राइमों से बचा जा सकेगा। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने साइबर क्राइम सेल द्वारा भविष्य में पुलिस लाइन्स में एक विस्तृत विचार-गोष्ठी आयोजित करने के निर्देश दिए। डीएम रविंद्र कुमार ने छात्राओं को जागरूक किया। मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश, बीएसए, डीपीओ, म्यूंसिपल कमिश्नर समेत पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।