scriptBabu of roadways regional office arrested for taking bribe of 10 thous | 10 हजार की रिश्वत लेते रोडवेज क्षेत्रीय कार्यालय का बाबू गिरफ्तार | Patrika News

10 हजार की रिश्वत लेते रोडवेज क्षेत्रीय कार्यालय का बाबू गिरफ्तार

locationबरेलीPublished: May 25, 2023 05:46:13 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। अनुबंधित बस का परमिट जारी करने के नाम पर दस हजार की रिश्वत लेते रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के बाबू को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। थाना सुभाषनगर में उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

aaropi.jpg
बरेली-शाहजहांपुर-फर्रुखाबाद बस परमिट के नाम पर मांगी रिश्वत

शाहजहांपुर में कोतवाली क्षेत्र के रंगीन चौपाल के रहने वाले शाहनवाज खान ने बताया कि उनकी बस बरेली शाहजहांपुर फर्रुखाबाद रोड पर चलती है। क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में उन्होंने अनुबंध के लिए आवेदन किया था। अनुबंध हो गया था। परमिट देने के नाम पर ऑफिस के बड़े बाबू जगमोहन यादव 10 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। जिस पर उन्होंने मामले की शिकायत 22 मई को एंटी करप्शन के सीओ श्याम बहादुर सिंह से की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.