scriptBareilly city will get the gift of Qutubkhana flyover in the new year | नए साल में बरेली शहर को मिलेगी कुतुबखाना फ्लाइओवर की सौगात, डबल शिफ्ट में शुरू हुआ निर्माण | Patrika News

नए साल में बरेली शहर को मिलेगी कुतुबखाना फ्लाइओवर की सौगात, डबल शिफ्ट में शुरू हुआ निर्माण

locationबरेलीPublished: Oct 22, 2023 11:52:29 am

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। कुतुबखाना फ्लाईओवर निर्माण को नए साल तक कार्य पूरा करने की डेडलाइन तय हो गई है। हैदाराबाद की कार्यदायी एजेंसी मंटेना इंफ्रा के एमडी और बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी की सीईओ के बीच हुए मंथन में डबल शिफ्ट में कार्य करने और श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है।

nagar_ayukt_nidhi_gupta_wats.jpg
लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनप्रतिनिधियों में बड़ी बेचैनी

कोहाड़ापीर से कुतुबखाना पुलिस चौकी तक लोगों की भारी आवाजाही के बीच मशीनों से सामान लाना और ले जाना मुश्किल हो रहा है। इसी कारण हादसे का जोखिम उठाकर काम धीमा चल रहा है। लोकसभा चुनाव में कुतुबखाना फ्लाईओवर की वजह से लोगों की नाराजगी न झेलनी पड़े इसको लेकर जनप्रतिनिधियों में खासी बेचैनी है। वह भी चाहते हैं कि नए साल में फ्लावर बनाकर तैयार हो जाए। मंटेना प्रोजेक्ट मैनेजर एमके सिंह का कहना है कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर काम तेजी से कराया जा रहा है। रात में जो भी काम है उसको कराया जा रहा है। नए साल तक कार्य पूरा करना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.