बरेली

बीएसएनएल ने आइएसडी कॉल को किया लोकल, एक दिन में साढ़े चार सौ कॉल

भूकंप के चलते भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने नेपाल के लिए आइएसडी कॉल को लोकल कॉल कर दिया है।

बरेलीApr 27, 2015 / 03:06 pm

आस्था अवस्थी

BSNL

बरेली। भूकंप के चलते भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने नेपाल के लिए आइएसडी कॉल को लोकल कॉल कर दिया है। लोग सगे-संबंधियों का हाल जानने के लिए उन्हें फोन कर रहे हैं। भूकंप के चलते लोग अपनों का हाल जानने को बेचैन हैं। ऐसे में उन्हें बीएसएनएल ने राहत प्रदान की है। बीएसएनएल के आंकड़ें देखें तो हर दिन विभाग आइएसडी कॉल के माध्यम से दस लाख से अधिक की आय करता है। नेपाल कॉल करने पर प्रति मिनट दस रुपये लगते थे लेकिन अब लोकल कॉल दर लगेगी। यानी एक मिनट में 50 पैसे खर्च होंगे।

उत्तराखंड, यूपी समेत कई राज्यों के लोग नेपाल में निवास करते हैं। यही नहीं बड़ी संख्या में नेपाल के लोग भी यहां रहकर नौकरी करते हैं। बरेली से भी नेपाल को हर दिन 400 से 450 कॉल होती हैं। इसके अलावा इंग्लैंड, अमेरिका, सऊदी अरब, दुबई, आस्ट्रेलिया, कनाड़ा आदि देशों में भी लोग कॉल करते हैं।

Hindi News / Bareilly / बीएसएनएल ने आइएसडी कॉल को किया लोकल, एक दिन में साढ़े चार सौ कॉल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.