डीएम व एसएसपी से की बात संजय लाठर ने कहा कि पहले तो घर जाने का कार्यक्रम न होने का हवाला दिया। फिर रमजान के पाक माह की बात कही, फिर शहजिल के शहर में न होने की बात कह पूरे प्रकरण में फोन से बातचीत होने का दावा किया। विधायक के पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलने की कार्रवाई को उन्होंने अन्यायपूर्ण बताया। पूरे प्रकरण में संजय लाठर ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से बिंदुवार बात की। लिखित में कई बिंदुओं पर सवाल करते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी।
एनओसी के बावजूद चलवाया बुलडोजर गौरतलब है कि 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शहजिल इस्लाम के रामपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची। उधर, संजय लाठर ने कहा कि राज्य सरकार ने अन्यायपूर्ण तरीके से सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर बुलडोजर की कार्रवाई की है, जबकि पेट्रोल पंप की एनओसी थी। बता दें कि इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल के सदस्य पूर्व मंत्री ओंकार सिंह यादव, विधायक कमाल अख्तर, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, सदस्य विधान परिषद डा. राजपाल कश्यप, विजयपाल सिंह यादव, पूर्व मेयर डा आइएस तोमर, सुल्तान बेग, जिलाध्यक्ष शिवचयन कश्यप व महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी मौजूद रहे।