scriptBareilly News: A student riding a bike was crushed by a bus in front o | Bareilly News : रामपुर हाइवे पर चौकी के सामने बस ने बाइक सवार छात्र को रौंदा, मौत | Patrika News

Bareilly News : रामपुर हाइवे पर चौकी के सामने बस ने बाइक सवार छात्र को रौंदा, मौत

locationबरेलीPublished: Sep 20, 2023 11:39:22 am

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। सीबीगंज में परसाखेड़ा चौकी के सामने तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार छात्र को रौंद दिया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

cb_ganj_w.jpg
सीबीगंज की परसाखेड़ा चौकी के सामने का मामला

सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव बंडिया निवासी तेजपाल (16) पुत्र सुमेरी लाल एक कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र था। पढ़ाई के साथ ही वह शादी पार्टियों में एलईडी वॉल लगाने का काम करता था। उसके पिता ने बताया कि मंगलवार देर रात नंदौसी से दावत खाकर बाइक से तेजपाल घर के लिए वापस आ रहा था। परसाखेड़ा चौकी के पास बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह बेहद गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की सूचना पर घायल के चाचा अमर पाल और सज्जन लाल मौके पर पहुंच गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.