Bareilly News : दबंगों के आतंक से पलायन करने को मजबूर परिवार, मकान-खेत पर लगाए बिकाऊ के बोर्ड और पोस्टर
बरेलीPublished: Oct 18, 2023 02:23:53 pm
बरेली। सिरौली में दबंगों से परेशान एक परिवार पलायन करने को मजबूर है। पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की। दबंग अब फैसले का दबाव बना रहे है। इससे परेशान होकर परिवार ने मकान, दुकान व खेतों पर बिकाऊ का वोर्ड लगा दिया है।
देवसारा उर्फ संग्रामपुर गांव का मामला देवसारा उर्फ संग्रामपुर निवासी गौरव सक्सेना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने खेत से घर आ रहे थे। बस स्टैंड पर गांव के ही युवक ने गाली गलौच और मारपीट की थी। आठ अक्टूबर सुबह करीब पांच बजे इसी बात को लेकर आरोपी अपने साथियों के साथ लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर गौरव के घर में घुसा आया और हमला कर दिया। सिरौली पुलिस ने मारपीट के मामले में सुरेश, उमेश, राहुल और विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।