scriptBareilly News: Families forced to flee due to terror of bullies | Bareilly News : दबंगों के आतंक से पलायन करने को मजबूर परिवार, मकान-खेत पर लगाए बिकाऊ के बोर्ड और पोस्टर | Patrika News

Bareilly News : दबंगों के आतंक से पलायन करने को मजबूर परिवार, मकान-खेत पर लगाए बिकाऊ के बोर्ड और पोस्टर

locationबरेलीPublished: Oct 18, 2023 02:23:53 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। सिरौली में दबंगों से परेशान एक परिवार पलायन करने को मजबूर है। पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की। दबंग अब फैसले का दबाव बना रहे है। इससे परेशान होकर परिवार ने मकान, दुकान व खेतों पर बिकाऊ का वोर्ड लगा दिया है।

siroli.jpg
देवसारा उर्फ संग्रामपुर गांव का मामला

देवसारा उर्फ संग्रामपुर निवासी गौरव सक्सेना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने खेत से घर आ रहे थे। बस स्टैंड पर गांव के ही युवक ने गाली गलौच और मारपीट की थी। आठ अक्टूबर सुबह करीब पांच बजे इसी बात को लेकर आरोपी अपने साथियों के साथ लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर गौरव के घर में घुसा आया और हमला कर दिया। सिरौली पुलिस ने मारपीट के मामले में सुरेश, उमेश, राहुल और विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.