Bareilly News : चौपला पुल पर ट्रक ने दरोगा के बेटे को कुचला, मौत
बरेलीPublished: Oct 18, 2023 10:58:44 am
बरेली। चौपुला पुल से उतरने के दौरान रिटायर्ड दरोगा के बाइक सवार बेटे को ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बाइक से अपने घर जा रहा था रिटायर्ड दरोगा का बेटा सुभाषनगर के मोहल्ला शांति विहार की गली नंबर तीन में रहने वाले झांझन लाल गंगवार रिटायर्ड दरोगा हैं। उनका छोटा बेटा वैभव गंगवार (38) एक सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवाइजर है। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे वैभव शहर की ओर से बाइक से अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान बदायूं की ओर से आए धान से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वैभव ट्रक के पहिये की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन वह पकड़ा गया।