scriptBareilly News: Newborn baby girl found in dustbin on Station Road, kno | Bareilly News : स्टेशन रोड पर कूड़ेदान में मिली नवजात बच्ची, जाने क्या है मामला | Patrika News

Bareilly News : स्टेशन रोड पर कूड़ेदान में मिली नवजात बच्ची, जाने क्या है मामला

locationबरेलीPublished: Sep 17, 2023 07:38:21 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला सामने आया है। फरीदपुर के स्टोशन रोड पर एक अस्पताल के पास कूड़ेदान में कोई नवजात बच्ची के शव को फेंककर चला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

faridour.jpg
स्टेशन रोड स्थित कमल अस्पताल के पास का मामला

स्टेशन रोड स्थित कमल अस्पताल के पास नगर पालिका द्वारा कूड़ेदान लगाया गया है। रविवार को यहां कूड़ा फेंकने आए किसी व्यक्ति की नजर नवजात मृत बच्ची पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। देखते वालों की पल भर में खासी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची फरीदपुर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की। पूछताछ में यह साफ नहीं हो सका कि मृत बच्ची को कितने बजे और कौन फेंक गया है। आंशका जताई जा रही है कि अवैध संबंधों में जन्मी बच्ची को कोई प्रेमी युगल बदनामी के डर से कूड़ेदान में फेंककर चला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इस संबंध में आसपास के दुकानदारों व खोखे वालों से पूछताछ भी की, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.