scriptBareilly News: The lamp of Sal's house was extinguished, the brother-i | Bareilly News: साल के घर का बुझ गया था चिराग, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे बहनोई की भी हादसे में मौत | Patrika News

Bareilly News: साल के घर का बुझ गया था चिराग, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे बहनोई की भी हादसे में मौत

locationबरेलीPublished: Sep 17, 2023 06:38:59 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। साले के बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे युवक को रिछा रेलवे स्टेशन के पास डंपर ने रौंद दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ganeshss.jpg
रिछा रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा

देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव मुढ़िया उधा निवासी प्रवेश कुमार पुत्र जसवंत सिंह की रिछा रेलवे स्टेशन के पास हुई सड़क हादसे में मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने बताया कि प्रवेश कुमार के साले राजू के बेटे की मौत हो गई थी। वह उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपनी ससुराल जाने को बाइक से निकला था। रिछा रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे खड़ी एक बस से आगे निकलते ही सामने से आए डंपर ने रौंद दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.