Bareilly News: साल के घर का बुझ गया था चिराग, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे बहनोई की भी हादसे में मौत
बरेलीPublished: Sep 17, 2023 06:38:59 pm
बरेली। साले के बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे युवक को रिछा रेलवे स्टेशन के पास डंपर ने रौंद दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रिछा रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव मुढ़िया उधा निवासी प्रवेश कुमार पुत्र जसवंत सिंह की रिछा रेलवे स्टेशन के पास हुई सड़क हादसे में मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने बताया कि प्रवेश कुमार के साले राजू के बेटे की मौत हो गई थी। वह उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपनी ससुराल जाने को बाइक से निकला था। रिछा रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे खड़ी एक बस से आगे निकलते ही सामने से आए डंपर ने रौंद दिया।