Bareilly News : प्रधान पति की दबंगई से परेशान दलित परिवार कर रहे गांव से पलायन, वीडियो वायरल
बरेलीPublished: Sep 13, 2023 03:45:42 pm
बरेली। शीशगढ़ में प्रधान पति से परेशान होकर दलित परिवारों के पलायन का मामला सामने आया है। एक्स (ट्वीटर) पर शिकायत कर एक वीडियो साझा किया गया है। जिसमें दलित परिवार प्रधान की प्रताड़ना से तंग आकर पलायन करने की बात कह रहा है। अधिकारियों ने इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
झूठे मुकदमे में जेल भेजने पर दी धमकी शीशगढ़ के ग्राम मीरपुर निवासी मुकेश ने बताया कि उन्होंने गांव के प्रधान पति के 10 बीघा खेत में गेहूं की कटाई की थी। उनके हिस्से के गेहूं उन्हें नहीं दिए गए। विरोध पर आरोपी झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दे रहा है। जिस कारण उनका परिवार सहमा हुआ है। मंगलवार को मुकेश के घर पहुंचे आरोपी ने गांव छुड़ाने की धमकी दे डाली। वहीं मीरपुर गांव के ही भूपराम ने बताया कि प्रधान पति और उसके साथी उनकी गैर मौजूदगी में घर में घुसकर गाली गलौज करते है। आरोपी पूर्व में फर्जी मुकदमा लिखा चुका है।