scriptBareilly News: Troubled by the bullying of the head husband, Dalit fam | Bareilly News : प्रधान पति की दबंगई से परेशान दलित परिवार कर रहे गांव से पलायन, वीडियो वायरल | Patrika News

Bareilly News : प्रधान पति की दबंगई से परेशान दलित परिवार कर रहे गांव से पलायन, वीडियो वायरल

locationबरेलीPublished: Sep 13, 2023 03:45:42 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। शीशगढ़ में प्रधान पति से परेशान होकर दलित परिवारों के पलायन का मामला सामने आया है। एक्स (ट्वीटर) पर शिकायत कर एक वीडियो साझा किया गया है। जिसमें दलित परिवार प्रधान की प्रताड़ना से तंग आकर पलायन करने की बात कह रहा है। अधिकारियों ने इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

palayan.jpg
झूठे मुकदमे में जेल भेजने पर दी धमकी

शीशगढ़ के ग्राम मीरपुर निवासी मुकेश ने बताया कि उन्होंने गांव के प्रधान पति के 10 बीघा खेत में गेहूं की कटाई की थी। उनके हिस्से के गेहूं उन्हें नहीं दिए गए। विरोध पर आरोपी झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दे रहा है। जिस कारण उनका परिवार सहमा हुआ है। मंगलवार को मुकेश के घर पहुंचे आरोपी ने गांव छुड़ाने की धमकी दे डाली। वहीं मीरपुर गांव के ही भूपराम ने बताया कि प्रधान पति और उसके साथी उनकी गैर मौजूदगी में घर में घुसकर गाली गलौज करते है। आरोपी पूर्व में फर्जी मुकदमा लिखा चुका है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.