scriptBareilly News: Video of young man doing bike stunt for reel in Cantt g | Bareilly News : कैंट में रील के लिए बाइक से स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल | Patrika News

Bareilly News : कैंट में रील के लिए बाइक से स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल

locationबरेलीPublished: Oct 12, 2023 03:41:46 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। रील बनाने के लिए बाइक से स्टंट करने के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसा ही एक मामला बरेली के कैंट क्षेत्र से सामने आया है। मामले की शिकायत एक्स (ट्वीटर) पर होने के बाद ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

bike.jpg
ट्वीट पर की शिकायत, कार्रवाई के निर्देश

भीम आर्मी के कार्यकर्ता सेम मैसी ने एक्स (ट्वीट) किया है। उन्होंने बरेली और ट्रैफिक पुलिस को टैग कर एक वीडियो साझा किया। इसमें एक युवक बाइक से स्टंट करता नजर आ रहा है। सेम मैसी ने ट्वीट में लिखा कि अब रामगंगा नगर कॉलोनी के छोड़ कैंट में स्टंटबाजी हो रही है। बरेली पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती। युवक के स्टंटबाजी के कारण लोग सड़क पर घूमने से डरते है। यह युवक कही भी स्टंट करना कर देते है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.