scriptBareilly News: Young man beaten fiercely on suspicion of pigeon theft, | Bareilly News : कबूतर चोरी के शक में युवक को जमकर पीटा, मौत | Patrika News

Bareilly News : कबूतर चोरी के शक में युवक को जमकर पीटा, मौत

locationबरेलीPublished: Oct 08, 2023 05:06:12 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। कबूतर चोरी करने के शक में एक युवक को उसके पड़ोसी ने घर में घुसकर बेरहमी से पीट दिया। बीच बचाव करा रहे उसके बेटे और बेटी के साथ भी मारपीट की। घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

kabutar.jpg
किला के बाकरगंज का मामला

पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों ने बताया कि किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज निवासी मुजम्मिल (45) को कबूतर पालने का शौक था। पड़ोसी भी कबूतर पालता है। कुछ दिन पहले पड़ोसी ने मुजम्मिल पर उसका कबूतर पकड़कर छुपा लेने का आरोप लगाते हुए झगड़ा किया। विरोध करने पर आरोपी ने गाली गलौज की और धमकी दी। इसी रंजिश में आरोपी जबरन मुजम्मिल के घर में घुस आए और लाठी डंडों से हमला कर दिया। मुजम्मिल गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच बचाव करने में उसके बेटे मुजीब और बेटी यासमीन को चोटे आई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.