Bareilly News : कबूतर चोरी के शक में युवक को जमकर पीटा, मौत
बरेलीPublished: Oct 08, 2023 05:06:12 pm
बरेली। कबूतर चोरी करने के शक में एक युवक को उसके पड़ोसी ने घर में घुसकर बेरहमी से पीट दिया। बीच बचाव करा रहे उसके बेटे और बेटी के साथ भी मारपीट की। घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
किला के बाकरगंज का मामला पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों ने बताया कि किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज निवासी मुजम्मिल (45) को कबूतर पालने का शौक था। पड़ोसी भी कबूतर पालता है। कुछ दिन पहले पड़ोसी ने मुजम्मिल पर उसका कबूतर पकड़कर छुपा लेने का आरोप लगाते हुए झगड़ा किया। विरोध करने पर आरोपी ने गाली गलौज की और धमकी दी। इसी रंजिश में आरोपी जबरन मुजम्मिल के घर में घुस आए और लाठी डंडों से हमला कर दिया। मुजम्मिल गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच बचाव करने में उसके बेटे मुजीब और बेटी यासमीन को चोटे आई।