Bareilly News : छात्राओं के साथ दूसरे समुदाय के युवकों ने की छेड़छाड़, खींचने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
बरेलीPublished: Oct 08, 2023 09:31:47 pm
बरेली। इज्जतनगर में स्कूल से घर जा रही छात्राओं के साथ दूसरे समुदाय के युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर खींचने की कोशिश की। थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
स्कूल से घर जाते समय हुई घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी निजी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है। बेटी के साथ उसकी दो सहेलियां भी स्कूल जाती है। पांच अक्टूबर की दोपहर 12:30 बजे छुट्टी होने के बाद तीनों छात्राएं अपने घर जा रही थी। बड़ा बाईपास से मोहरनियां मोड़ पर पहुंची थी कि यहां एक बिल्डिग में काम कर रहे नसीम और उसके तीन साथियों ने छेड़खानी कर दी। अश्लील कमेंट और इशारे किए।