scriptBareilly's girls got danced in UP Bihar, event manager grabbed eight l | बरेली की बालाओं से यूपी बिहार में लगवाए ठुमके, इवेंट मैनेजर ने आठ लाख हड़पे, एसएसपी से शिकायत | Patrika News

बरेली की बालाओं से यूपी बिहार में लगवाए ठुमके, इवेंट मैनेजर ने आठ लाख हड़पे, एसएसपी से शिकायत

locationबरेलीPublished: Jul 11, 2023 02:03:15 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। बरेली और मुरादाबाद की बालाओं से यूपी बिहार में इवेंट मैनेजर ने दो महीने बड़ी-बड़ी पार्टियों में ठुमके लगवाए। कांट्रैक्ट खत्म होते ही मैनेजर आठ लाख रुपये हड़पकर बरेली आ गया। पैसे मांगने पर उसने बालाओं को पीटा और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िताओं ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

bar_baala_1.jpg
प्रतिदिन तीन हजार रुपये के हिसाब से हुआ था कांट्रैक्ट

बिथरी की सुनैना, भमौरा की सुनीता, देवरनिया की स्वाति, बहेड़ी की ज्योति और मुरादाबाद की जूही ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि जिले से बाहर बड़ी-बड़ी पार्टियों और शादी समारोह में डांस करती है। किला और बारादरी के तीन इवेंट मैनेजर आर्डर लेते है। जिसमें वह डांस करती है। मैनेजर ने बिहार के छपरा में डांस कराने के लिए दो माह का आर्डर लिया। बार बालाओं से प्रतिदिन तीन हजार रुपये के हिसाब से कांट्रैक्ट कराया। 26 अप्रैल को बरेली से बिहार गए। 60 दिनों तक काम कराने के बाद सभी के नौ लाख रुपये बने। मैनेजर ने 92 हजार रुपये देकर काम खत्म होने के बाद रुपये देने की बात कही।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.