बरेली

नए साल में पूर्णागिरि के दर्शन होंगे आसान

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल द्वारा मझोला पकड़िया-टनकपुर तक रेल मार्ग पर स्पीड ट्रायल किया, जो कि सफल रहा।

बरेलीDec 31, 2017 / 12:27 pm

मुकेश कुमार

train trail

बरेली। नए साल में मां पूर्णागिरि के दर्शन आसान हो जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल द्वारा मझोला पकड़िया-टनकपुर तक रेल मार्ग पर स्पीड ट्रायल किया, जो कि सफल रहा। रेल सुरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिक्षेत्र एसके पाण्डेय ने इज्जतनगर मंडल के नव आमान परिवर्तित मझौला पकड़िया-टनकपुर रेल खंड के अंतर्गत दूसरे दिवस को खटीमा-टनकपुर रेल खंड का मोटर ट्राली द्वारा निरीक्षण किया।

स्पीड ट्रायल हुआ सफल
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने बनवसा-टनकपुर स्टेशनों के मध्य पड़ने वाले पुल एवं पुलियों, समपार फाटकों एवं प्वाइंट्स का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बनवसा एवं टनकपुर स्टेशनों पर तैनात सहायक स्टेशन मास्टरों तथा समपार फाटकों पर तैनात गेटमैनों का संरक्षा ज्ञान भी परखा। टनकपुर से मझौला पकड़िया के बीच स्पीड ट्रायल किया गया जोकि सफलता पूर्वक समाप्त हुआ। निरीक्षण स्पेशल को 100 से 110 किमी प्रति घंटा की गति से दौड़ाकर देखा गया। 37 किमी की दूरी इस निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से मात्र 30 मिनट में पूरी की।
यूपी पुलिस का ये जवान कर रहा ऐसा काम , लोगों करते हैं सलाम, देखें वीडियो


रुट की ये है विशेषता
मझोला पकड़िया-टनकपुर रेल खंड की लम्बाई 37.10 किमी है। इस खंड के आमान परिवर्तन कार्य के लिए जून, 2017 में मेगा ब्लाक लिया गया था। इस खंड पर 5 बड़े पुल, 36 छोटे पुल एवं 28 समपार फाटक हैं।

ये रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से मुख्यालय गोरखपुर से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) ललित मोहन झा, मुख्य इंजीनियर (निर्माण/उत्तर) ए.के. सिंह, मुख्य सिगनल इंजीनियर (निर्माण) बेचू राय, सीईएसई एसएन साह, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (निर्माण) पीके राय, मुख्य इंजीनियर (टीएमसी) आरबी यादव, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी भीम सिंह तथा इज्जतनगर से मंडल रेल प्रबंधक निखिल पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष कुमार मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम) अरूण कुमार, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) राजीव अग्रवाल, उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (निर्माण) जेपी शर्मा सहित मंडल के शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।

Home / Bareilly / नए साल में पूर्णागिरि के दर्शन होंगे आसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.