सौम्या एंटरप्राइजेज को किया था 130 कुंतल मिर्च का सौदा वेंटेश्वर राव, जो आंध्र प्रदेश के एक प्रमुख मिर्च व्यापारी हैं, ने 2 अक्टूबर को बरेली के गगन अरोरा की फर्म सौम्या इंटरप्राइजेज से 130 कुंतल मिर्च का सौदा किया था। 5 अक्टूबर को 333 बोरों में मिर्च भरकर एक ट्रक बरेली भेजी गई। ट्रक जब बरेली पहुंचा, तो गगन अरोरा ने मिर्च को अन्य व्यापारियों को बेच दिया, लेकिन भुगतान नहीं किया। जब वेंटेश्वर राव ने भुगतान मांगा, तो पहले सर्वर डाउन का बहाना किया गया, फिर गोदाम पर जीएसटी का छापा पड़ने और गोदाम सील होने की बात कही गई।
आंध्र प्रदेश से बरेली पहुंचे व्यवसायी, पुलिस से की शिकायत वेंटेश्वर को शक हुआ, जिसके बाद वह खुद बरेली पहुंचे। जांच के दौरान उन्होंने सीबीगंज के विधौलिया में एक थोक व्यापारी अब्दुल कय्यूम की दुकान से अपनी 38 बोरियां मिर्च बरामद की। आंध्र प्रदेश के व्यापारी वेंटेश्वर राव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इन्स्पेक्टर सीबीगंज सुरेश गौतम ने बताया कि घटना टीबरी नाथ मंदिर के पास की है, और वहीँ के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जानी चाहिए।
मिर्च बेचकर व्यापारी फरार गगन अरोरा, जिसने मिर्च बेचकर पैसे हड़प लिए थे, घटना के खुलने के बाद घर से फरार हो गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्रेमनगर और सीबीगंज थाना पुलिस के बीच मामला फंसा हुआ है। हालांकि अभी तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है।