BDA : शामिल होंगे 35 गांव, बढ़ेगा ग्रीन बेल्ट का दायरा, जानें प्राधिकरण का मास्टर प्लान
बरेलीPublished: Sep 21, 2023 10:10:23 pm
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शहरों के विकास को रफ्तार देने के लिए प्राधिकरण अपना दायरा बढ़ा रहा है। अब सदर तहसील के साथ आंवला, फरीदपुर के 35 गांवों को बीडीए में शामिल करने के लिए योगी सरकार ने अनुमति दे दी है। सरकार की मुहर के बाद गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। बीडीए में इन गांवों के शामिल होने से आवासीय और ग्रुप हाउसिंग जैसी परियोजना रफ्तार पकड़ सकेंगी। प्राधिकरण के 264 गांव थे अब 299 हो गए हैं।


अलग से तैयार होगा 35 गांवों को मास्टर प्लान, बढ़ेगी ग्रीन बेल्ट इन गांवों के बढ़ने से मास्टर प्लान अलग से बनेगा और ग्रीन बेल्ट का क्षेत्र अलग होगा। बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि इन गावों के शामिल होने से प्राधिकरण क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट बढ़ेगा। साथ ही नए वर्ष में ही इन तीनों रोड पर दो से तीन आवासीय योजनाएं विकसित की जाएंगी। वर्तमान में बीडीए ग्रेटर बरेली योजना को धरातल पर उतारने के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी में जुटा है। शाहजहांपुर रोड पर सीमा विस्तार हेतु 16 ग्राम प्रस्तावित किए गए हैं। यह रोड छह लेन चौड़ीकरण हो गया है। रामपुर रोड़ को शाहजहांपुर रोड से जोड़ने के लिए बड़े बाईपास का निर्माण भी हो चुका है।