बरेली विकास प्राधिकरण ने लाल फाटक रोड पर अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। बगैर नक्शा पास कॉलोनियों को बसाने की तैयारी कॉलोनाइजर कर रहे थे। खेत और ग्रीन बेल्ट की जमीन पर प्लॉटिंग का कार्य चल रहा था। प्राधिकरण की ओर से कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किए गए हैं।
बीडीए उपाध्यक्ष मानिकंदन ए ने बताया कि लाल फाटक रोड थाना कैंट क्षेत्र में 6 हजार वर्ग मीटर पर नत्थू लाल, 8 हजार वर्ग मीटर पर वीरेंद्र सिंह और 7 हजार वर्ग मीटर पर एहवरन सिंह द्वारा बिना नक्शा पास के सड़क, नाली एवं भूखंडों का काम किया जा रहा था। उक्त अवैध कालोनियों के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। कई कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किए गए हैं।