script

घटने लगा बीएड का क्रेज,इस बार कम आ रहे आवेदन

locationबरेलीPublished: Mar 05, 2019 03:47:12 pm

Submitted by:

jitendra verma

उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च निर्धारित की गई है।

BEd 2019

घटने लगा बीएड का क्रेज,इस बार कम आ रहे आवेदन

बरेली। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च निर्धारित की गई है। इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की संख्या घट गई है। अभी तक 1.40 लाख आवेदकों ने ही आवेदन किया है जबकि प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में बीएड की 1.70 लाख सीट है। पिछले सालों में चार लाख के आस पास आवेदन बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए होते थे इस बार कम आवेदन होने से प्रोफेसर भी हैरान है। अब अंतिम सात दिनों में आवेदन बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराने की जिम्मेदारी बरेली की रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को मिला है। उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ज्यादा आवेदन होंगे लेकिन इस बार अभी तक आवेदन कम आए है। पहले छात्र नौकरी के लिए बीएड को प्राथमिकता देते थे लेकिन नौकरी के पैमाने पर अब ये खरा नहीं उतर पा रहा है जिसके कारण इस बाद बीएड के लिए कम ही आवेदन आए है।
आवेदन की अंतिम तिथि – 11 मार्च
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 13 मार्च
आवेदन पत्र शुल्क के साथ जमा करने की अंतिम तिथि – 13 मार्च
प्रवेश परीक्षा – 11 अप्रेल
परिणाम – 10-15 मई
काउंसलिंग (मुख्य व पूल) – 01- 30 जून
शैक्षिक सत्र प्रारम्भ – 01 जुलाई
प्रवेश एवं प्रमाणन की अंतिम तिथि – 10 जुलाई

ट्रेंडिंग वीडियो