scriptBefore the raid, the investigator kept the accused of gangrape victim | दबिश से पहले विवेचक गैंगरेप पीड़िता के आरोपी को रहा भगा, एसएसपी से शिकायत | Patrika News

दबिश से पहले विवेचक गैंगरेप पीड़िता के आरोपी को रहा भगा, एसएसपी से शिकायत

locationबरेलीPublished: Sep 22, 2023 03:46:51 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। पांच माह बाद भी बारादरी पुलिस गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पीड़िता का आरोप है सूचना देने के बाद भी विवेचक दबिश से पहले आरोपियों को भगा देते है। पीड़िता ने एसएसपी से विवेचना ट्रांसफर करने की मांग की है।

gang.jpg
पांच माह पहले दर्ज किया था गैंगरेप का केस

बारादरी निवासी महिला ने एसएसपी कार्यालय में बताया कि वह अनाथ है। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपी पैसे वाले है और एक दरोगा के रिश्तेदार है। इस लिए वह दबंगई भी दिखाते है। एफआईआर दर्ज कराए हुए पांच माह बीत चुके है लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और न ही चार्जशीट दाखिल की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.