दबिश से पहले विवेचक गैंगरेप पीड़िता के आरोपी को रहा भगा, एसएसपी से शिकायत
बरेलीPublished: Sep 22, 2023 03:46:51 pm
बरेली। पांच माह बाद भी बारादरी पुलिस गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पीड़िता का आरोप है सूचना देने के बाद भी विवेचक दबिश से पहले आरोपियों को भगा देते है। पीड़िता ने एसएसपी से विवेचना ट्रांसफर करने की मांग की है।
पांच माह पहले दर्ज किया था गैंगरेप का केस बारादरी निवासी महिला ने एसएसपी कार्यालय में बताया कि वह अनाथ है। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपी पैसे वाले है और एक दरोगा के रिश्तेदार है। इस लिए वह दबंगई भी दिखाते है। एफआईआर दर्ज कराए हुए पांच माह बीत चुके है लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और न ही चार्जशीट दाखिल की है।