scriptपरचम कुशाई की रस्म के साथ हुआ उर्से नासिरी का आग़ाज़ | Beginning of Urs E Nassiri in Bareilly | Patrika News

परचम कुशाई की रस्म के साथ हुआ उर्से नासिरी का आग़ाज़

locationबरेलीPublished: May 19, 2019 07:06:43 pm

Submitted by:

jitendra verma

दरगाह नासिर मियां के सज्जादानशीन ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासिरी ने उर्से नासिरी के पोस्टर के जरिये प्रोग्राम जारी किये।

urs e nasiri

परचम कुशाई की रस्म के साथ हुआ उर्से नासिरी का आग़ाज़

बरेली। सिविल लाइंस स्थित मस्जिद नोमहला दरगाह नासिर मियां परिसर में परचम कुशाई की रस्म के साथ ही तीन दिवसीय उर्स ए नासिरी का आगाज हो गया। दिनभर अकीदतमंदों ने दरगाह नासिर मियां रहमतुल्लाह अलेह पर गुल व चादरपोशी की। दरगाह नासिर मियां के सज्जादानशीन ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासिरी ने उर्से नासिरी के पोस्टर के जरिये प्रोग्राम जारी किये।सूफ़ी वसीम मियां साबरी व शाने अली कमाल मियां साबरी ने बताया कि तीन रोज़ा उर्स ए नासिरी की शुरुआत हो चुकी और अपने रीतिरिवाजों के मुताबिक रस्में अदा होगी औऱ 20 व 21 मई को हज़रत नासिर मियां के कुल शरीफ़ की रस्म अदायगी होगी।
बाद नमाज़े जोहर परचम कुशाई का जुलूस बिहारीपुर इस्लामियां कॉलेज की फील्ड स्थित दिलशाद साबरी कल्लन के निवास से शुरू होकर अपने क़दीमी रास्तों से होता हुआ मस्जिद नोमहला पहुँचा यहां पर सज्जादानशीन ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासिरी ने परचम कुशाई की रस्म के साथ उर्स का आगाज़ किया। असर मग़रिब के बीच हज़रत साबिर ए पाक के कुल शरीफ़ रस्म अदा हुई और ख़्वाजा शयान अहमद नासिरी ने मुल्क़ की भलाई और बेहतरी के लिये खुसूसी दुआ की। मग़रिब की आज़ान के साथ सामुहिक रोज़ा इफ्तार में सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया।
दरगाह पर बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने दुआ मांगी। इस मौके पर ख़्वाजा सलमान अहमद नासिरी, हनीफ़ खान,वसीम नासिरी,शाहिद रज़ा नूरी,अतीक साबरी,रिज़वान साबरी नन्ना मियां,सरबत नासिरी,बब्बू,नासिरी,गुड्डू,सलीम,साबिर,आलिम,तौफ़ीक़ आदि मौजूद रहें।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो