scriptBhandari stuck between two pappus when BJP lost the election | भाजपा चुनाव हारी तो दो पप्पुओं के बीच में फंसे भंडारी | Patrika News

भाजपा चुनाव हारी तो दो पप्पुओं के बीच में फंसे भंडारी

locationबरेलीPublished: May 25, 2023 05:18:38 pm

Submitted by:

Avanish Pandey


कैबिनेट मंत्री के पति के रिश्तेदार के खिलाफ चुनाव निर्दलीय लड़ाने पर चली गई नौकरी

बरेली। स्थानीय राजनीति में ओंकार राठौर उर्फ भंडारी का नाम कोई नहीं जानता। मगर, इनका परिचय इतना है कि ओंकार राठौर उर्फ भंडारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारीलाल साहू पप्पू के पास कई साल तक नौकरी कर चुके हैं।

pappu_ji.jpeg
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री के पति के सारथी रह चुके हैं भंडारी

भंडारी राजनीति में भी खासी दिलचस्पी रखते हैं। खासतौर से जब कोई चुनाव आता है तो किसी न किसी व्यक्ति को जरूर लड़ाते हैं। बरेली के मोहल्ला जोगी नवादा के रहने वाले भंडारी कुछ समय पहले तक यह निवर्तमान विधायक राजेश कुमार मिश्रा पप्पू भरतौल के पास नौकरी करते थे। मगर, अब उन्होंने भंडारी को नौकरी से हटा दिया। बताया जाता है कि अपने पुराने मित्र पप्पू गिरधारी के रिश्तेदार को चुनाव हराने में भूमिका सामने आने के बाद निवर्तमान विधायक पप्पू भरतौल ने भंडारी पर एक्शन लिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.