भाजपा चुनाव हारी तो दो पप्पुओं के बीच में फंसे भंडारी
बरेलीPublished: May 25, 2023 05:18:38 pm
कैबिनेट मंत्री के पति के रिश्तेदार के खिलाफ चुनाव निर्दलीय लड़ाने पर चली गई नौकरी
बरेली। स्थानीय राजनीति में ओंकार राठौर उर्फ भंडारी का नाम कोई नहीं जानता। मगर, इनका परिचय इतना है कि ओंकार राठौर उर्फ भंडारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारीलाल साहू पप्पू के पास कई साल तक नौकरी कर चुके हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री के पति के सारथी रह चुके हैं भंडारी भंडारी राजनीति में भी खासी दिलचस्पी रखते हैं। खासतौर से जब कोई चुनाव आता है तो किसी न किसी व्यक्ति को जरूर लड़ाते हैं। बरेली के मोहल्ला जोगी नवादा के रहने वाले भंडारी कुछ समय पहले तक यह निवर्तमान विधायक राजेश कुमार मिश्रा पप्पू भरतौल के पास नौकरी करते थे। मगर, अब उन्होंने भंडारी को नौकरी से हटा दिया। बताया जाता है कि अपने पुराने मित्र पप्पू गिरधारी के रिश्तेदार को चुनाव हराने में भूमिका सामने आने के बाद निवर्तमान विधायक पप्पू भरतौल ने भंडारी पर एक्शन लिया।