scriptBike riding miscreants looted 33 thousand in broad daylight in Baradar | बारादरी में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 33 हजार, वीडियो वायरल | Patrika News

बारादरी में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 33 हजार, वीडियो वायरल

locationबरेलीPublished: May 25, 2023 07:21:47 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी में खरीदारी करने जा रहे व्यापारी से लूट हो गई। दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने 33 हजार रुपये लूट लिए और धक्का मारकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की।

vdo.jpeg

एक ने पकड़ा हाथ दूसरे ने जेब से निकाले रुपये

बारादरी के संजयनगर निवासी हरनारायन ने बताया कि वह पीपे खरीदकर बेचने का व्यापार करते है। 21 मई को वह घर से रुपये लेकर व्यापार के सिलसिले से घर से निकले थे। जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर स्थित एक मंदिर के पास पहुंचे तभी बाइक से प्रेमनगर और नई बस्ती के दो लुटेरे आ गए। एक लुटेरे ने उनका हाथ पकड़कर मरोड़ दिया, जबकि दूसरे ने उनकी जेब से रुपये लूट लिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.