बिट्टू की जमानत टली, 19 को होगी सुनवाई, गैंगस्टर की तैयारी
बरेलीPublished: May 25, 2023 07:38:06 pm
बरेली। एलायंस बिल्डर के पार्टनर ट्यूलिप टावर के मालिक सर्वजीत सिंह उर्फ बिट्टू बख्शी की जमानत शुक्रवार को टल गई। एडीजे तीन कोर्ट अब इस मामले में 29 मई सोमवार को सुनवाई करेगा। पुलिस ने बिट्टू बख्शी के खिलाफ दर्ज मुकदमे का काला चिट्ठा तैयार कर लिया। मामले में गैंगस्टर की तैयारी चल रही है।
बिट्टू के बेटे और मैनेजर के मामले में आज होगी सुनवाई
23 फरवरी 2023 को कालीबाड़ी के रहने वाले डॉक्टर पंकज अग्रवाल ने रेजीडेंसी गार्डन के रहने वाले सर्वजीत सिंह उर्फ बिट्टू बख्शी उनके बेटे ईशान बख्शी, मैनेजर अंशु गुप्ता, मुस्ताक और अवनीश के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में बिट्टू जेल में है। वही उनके बेटे ईशान बख्शी और अंशु गुप्ता फरार चल रहे हैं। उनकी अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन किया गया था। इस पर सुनवाई 26 मई शनिवार को होगी।