scriptBJP leader asked for extortion from meat traders, otherwise he will st | मीट कारोबारियों से भाजपा नेता ने मांगी रंगदारी, नहीं तो बंद करा दूंगा धंधा, एसएसपी से शिकायत | Patrika News

मीट कारोबारियों से भाजपा नेता ने मांगी रंगदारी, नहीं तो बंद करा दूंगा धंधा, एसएसपी से शिकायत

locationबरेलीPublished: Aug 07, 2023 03:40:21 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। सीबीगंज में खुद को भाजपा नेता बताकर दबंग ने मीट कारोबारियों से पांच लाख की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर लाइसेंस रद्द करने और झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। मीट कारोबारियों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की।

cb_ganj.jpg
सीबीगंज के तिलियापुर का मामला

सीबीगंज के तिलियापुर से मीट कारोबारी नन्नू, पप्पू, नदीम कुरैशी, आसिफ, आकिब, इच्छा सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव का एक दबंग खुद को भाजपा का नेता बताता है। वह मीट की दुकान खोलने के बदले पांच लाख की रंगदारी मांग रहा है। रंगदारी न देने पर वह झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। मीट कारोबारियों ने विरोध किया तो वह अपने साथियों के साथ पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। गांव के लोगों ने कारोबारियों को बचाया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.