बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में सर्व सनातन समाज ने विधायक भाजपा विधायक संजीव अग्रवाल के साथ आफिस पहुंचे थे। सर्व समाज ने ज्ञापन में कहा कि हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में निवर्तमान सरकार के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश है। बांग्लादेश में हिंसा, विद्रोह एवं तोड़फोड़ जारी है। यह आक्रोश राजनीति से हटकर धार्मिक उन्माद में बदल गया है। जिसमें वहां के अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है। हिन्दुओं व अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के घरों, प्रतिष्ठानों के साथ ही महिलाओं, बच्चों पर भी भयानक अत्याचार किया जा रहा है। सरकार अल्पसंख्यक व हिन्दुओं की रक्षा करने में विफल है। भारत में बांग्लादेशी व म्यांमार के निवासी अवैध रूप से पूरे देश में कस्बों गांवों तक फैल गये हैं और हिन्दुओं के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं।