Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाईयों ने फर्जी बैनामा कराकर बेच दिया प्लाट, बहन ने कराया मुकदमा दर्ज

बारादरी क्षेत्र में फर्जी कागजों के जरिए जमीन हड़पने का एक मामला शांत नहीं हो पाया है। जब तक दूसरा मामला सामने आ गया है। जिसमें एक महिला ने अपने भाईयों पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर प्लाट बेचने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए है।

2 min read
Google source verification

बरेली। बारादरी क्षेत्र में फर्जी कागजों के जरिए जमीन हड़पने का एक मामला शांत नहीं हो पाया है। जब तक दूसरा मामला सामने आ गया है। जिसमें एक महिला ने अपने भाईयों पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर प्लाट बेचने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए है। मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद दोनों आरोपी भाईयों पर बारादरी थाने में मुकदर्मा दर्ज किया गया है।

फर्जी कागज तैयार कराकर बेच दिया बहन का हिस्सा

थाना बारादरी क्षेत्र के बजरिया इनायतगंज की रहने वाली आफरीन फारुख पुत्री फारुख वली खां ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दायर कर बताया कि उनके पिता की मृत्यु के बाद उन्हें उनके हिस्से की संपत्ति से वंचित करने के लिए उनके भाईयों द्वारा फर्जी हिबा (दानपत्र) तैयार किया गया। इस संपत्ति का कुल क्षेत्रफल 277.83 वर्ग गज है, जिसमें पीड़िता का हिस्सा 48 वर्ग गज है। आफरीन का आरोप है कि उनके भाई तनसीर वली खां और तौफीक वली खां ने एक फर्जी हिबा के आधार पर संपत्ति को अपना बताकर 101 वर्ग गज का हिस्सा एक व्यक्ति मो. अजहर को 21 जून 2021 को रजिस्टर्ड बैनामा के माध्यम से बेच दिया।

विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

आफरीन ने बताया कि विपक्षीगण ने पहले से लंबित एक वाद (संख्या 604/2012) में न्यायालय को गुमराह करते हुए फर्जी समझौते के आधार पर संपत्ति के मालिकाना हक की डिक्री हासिल कर ली। इस मामले में ना तो पीड़ित को सम्मन मिला और ना ही वह न्यायालय में पेश हुई। जब आफरीन ने इस मामले में आपत्ति जताई और अपने हिस्से की संपत्ति का दावा किया, तो आरोपी भाईयों ने न केवल गाली-गलौच की, बल्कि जान से मारने की धमकी दी। आफरीन का कहना है कि आरोपी दोनों भाईयों ने साफ तौर पर कहा कि उन लोगों ने पूरी संपत्ति अपने नाम करवा ली है, जो करना है कर लो।

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

आफरीन ने इस घटना की शिकायत बारादरी पुलिस और एसएसपी बरेली से भी की, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। आखिरकार न्याय न मिलने पर उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट के आदेश पर तनसीर वली खां और तौफीक वली खां के खिलाफ बारादरी थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग