
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बरेली। जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी का एक पत्र सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। जिसके बाद बीएसए को बैकफुट पर आना पड़ा। दरअसल, बरेली में8 मार्च को एयरपोर्ट का उद्घाटन होना है। जिसके लिए सीएम योगी यहां आ रहे हैं। इसकी तैयारियों में अधिकारी जोरशोर से जुटे हुए हैं। इस बीच बीएसए ऑफिस से एक पत्र जारी हुआ है। जिसे लोग तुगलकी फरमान करार दे रहे हैं और जमकर आलोचना कर रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस पत्र में बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार द्वारा शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा है कि 8 मार्च को बरेली एयरपोर्ट का उद्घाटन होना है। जिसके चलते शिक्षकों को 8 मार्च सुबह 4 बजे मंच की सजावट और रंगोली बनाने का लिए पहुंचना है। इस आदेश का पालन हर हाल में करना होगा। ये किसी भी कीमत पर क्षमा योग्य नहीं होगा।
उधर, मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद बीएसए को बैकफुट पर आना पड़ा और उन्होंने आनन-फानन में पत्र निरस्त करते हुए अपनी सफाई पेश की। जिसमें उन्होंने कहा कि यह पत्र जल्दबाजी में जारी हो गया था, उस आदेश को अब निरस्त कर दिया गया है। हमारे पास टीम है जो रंगोली सजाने के काम करती है। ये काम टीचरों से नहीं लिया जाता। प्रोफेशनल लोग ही इस काम को करते हैं और विभाग उन्हें इसके बदले भुगतान भी करता है। हमारे एक कर्मचारी ने इस आदेश को गलती से टीचरों के लिए टाइप कर दिया। ये एक मानवीय भूल थी, जिसे सुधार लिया गया है।
Published on:
07 Mar 2021 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
