scriptbsf jawan's brother posted on bangladesh border died in accident | बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवान के भाई की हादसे में मौत | Patrika News

बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवान के भाई की हादसे में मौत

locationबरेलीPublished: May 18, 2023 11:58:22 am

Submitted by:

Avanish Pandey

भमोरा में बुधवार रात बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवान के भाई की हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

haadse_me_maut.jpg
घर से रमनगला बाजार जाने के लिए निकला था मृतक

बरेली। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद भमोरा के खुलीतारपुर निवासी नारायण दास ने बताया कि उनका बेटा गोकरन लाल (35) मजदूरी करता था। बुधवार रात वह घर से रमनगला बाजार की तरफ पैदल गया था। थोड़ी देर में उसकी मौत की सूचना मिली। वह और मृतक का चचेरा भाई भूदेव सिंह मौके पर पहुंचे तो देखा कि गोकरन खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा था। अज्ञात वाहन उनके बेटे को रौंदकर फरार हो गया। उनका दूसरा बेटा दयाराम आर्य बीएसएफ जवान है। वह वर्तमान में बांग्लादेश सीमा पर तैनात है। अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर घर आने का प्रयास कर रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.