scriptCalled from home, took away, killed eighth grade student by slitting h | घर से बुलाकर ले गया, गला रेत कर आठवीं के छात्र की हत्या, खेत में मिला शव | Patrika News

घर से बुलाकर ले गया, गला रेत कर आठवीं के छात्र की हत्या, खेत में मिला शव

locationबरेलीPublished: Nov 09, 2023 07:08:41 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। घर से बुलाकर ले गए अज्ञात व्यक्ति ने आठवीं के छात्र की गला रेत कर हत्या कर दी। उसका शव खेत में लहूलुहान हालत में मिला। थाना हाफिजगंज में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी, एसपी देहात, सीओ समेत अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया।

gla_retkr_hatya.jpg
शाम को घर से बुलाया, रात भर लापता रहा तो मची खलबली


हाफिजगंज के बंजरिया गांव के रहने वाले राकेश शर्मा का बेटा आशीष आठवीं का छात्र है। बुधवार शाम को आशीष घर में खाना खा रहा था। इसी दौरान किसी ने घर के बाहर से आवाज लगाई। कहा बेटे बाहर आओ। उसकी आवाज पर आशीष घर से बाहर चला गया। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं लगा। वह पूरी रात गायब रहा। गुरुवार सुबह को गांव के बाहर नलकूप के पास मोबाइल पर आशीष का शव मिला। उसके गले पर धारदार हथियार के निशान थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद सीओ और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने भी घटना का जायजा लिया। उन्होंने परिवार वालों से पूछताछ की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.