scriptBIG NEWS: सेना के खिलाफ टिप्पणी करने पर आईवीआरआई की तीन कश्मीरी छात्राओं पर केस दर्ज | Case against 3 Kashmiri girl students of Ivri for comment against army | Patrika News

BIG NEWS: सेना के खिलाफ टिप्पणी करने पर आईवीआरआई की तीन कश्मीरी छात्राओं पर केस दर्ज

locationबरेलीPublished: Feb 22, 2019 05:23:49 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

तीनों छात्राओं के खिलाफ इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बरेली। एशिया के प्रमुख रिसर्च संस्थानों में शामिल भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान (आईवीआरआई) की तीन कश्मीरी छात्राओं के खिलाफ इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद इन छात्राओं ने भारतीय सेना के खिलाफ टिप्पणी की थी। छात्राओं द्वारा सेना के विरोध में टिप्पणी किए जाने की सूचना एलआईयू ने आईवीआरआई को दी थी। मामला सुर्ख़ियों पर आने पर हिंदूवादी संगठनों ने आईवीआरआई पहुंच कर विरोध दर्ज कराया था। जिसके बाद अब तीनों छात्राओं के खिलाफ इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्या था मामला
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद वेटनरी फिजियोलॉजी प्रथम वर्ष की छात्रा डॉ0 उफ़क, एमवीएससी वेटनरी माइक्रोबायलॉजी सेकेण्ड ईयर की छात्रा डॉ0 सामिया इरशाद और एमवीएससी वेटनरी की छात्रा डॉ0 हुमैरा फयाज ने सेना पर टिप्पणी की थी। तीनों ही छात्राओं की टिप्पणी का स्क्रीन शॉट एलआईयू ने आईवीआरआई को दिया था। इसके बाद आईवीआरआई ने जांच शुरू की थी जांच के बाद उफ़क और सामिया को कंडक्ट प्रोबेशन पर भेज दिया गया है जबकि 12 दिसंबर से गायब चल रही हुमैरा का नाम काट दिया गया था।
अब हुई एफआईआर
मामला सुर्ख़ियों पर आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध जताया था और आईवीआरआई पहुंचे थे। जिसके बाद तीनों छात्राओं के खिलाफ इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इज्जतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि अमित शर्मा की शिकायत पर तीनों छात्राओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो