Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौवंशों की मौत का मामला: जिलाधिकारी और सीडीओ ने किया निरीक्षण, जिम्मेदारों पर कार्रवाई के आदेश

गौवंशों की मौत के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और सीडीओ जग प्रवेश ने बुधवार सुबह विकास खण्ड मझगवां के ग्राम अंतपुर में गौशाला का निरीक्षण कर गौवंशों को सर्दी से बचाने के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। गौवंशों की मौत के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और सीडीओ जग प्रवेश ने बुधवार सुबह विकास खण्ड मझगवां के ग्राम अंतपुर में गौशाला का निरीक्षण कर गौवंशों को सर्दी से बचाने के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें अनियमितताएं पाए जाने पर ग्राम प्रधान, सचिव व अन्य अफसर और कर्मचारियों के खिलाफ जांच करने के लिए डीआरडीए पीडी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।

सूचना के बाद देर रात तक लोगों ने किया था हंगामा

अलीगंज के मझगवां ब्लॉक के गांव अंतपुर स्थित गोशाला में मंगलवार रात चार गायें मृत मिलीं। इसकी जानकारी होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए मृत गायों को दफनाने से पूर्व जांच की मांग की। रात में ही नायब तहसीलदार अरविंद कुमार व एसडीएम एन राम भी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल की। गायों की मौत के मामले में प्रधान के पति, सचिव और गोशाला के केयरटेकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बुधवार सुबह डीएम और सीडीओ ने गोशाला का निरीक्षण किया।

गौवंशों को ठंड से बचाने के लिए किए जाएं पूरे इंतेजाम, नहीं तो होगी कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान गौशाला में साफ सफाई के साथ गायों को ठंड से बचाव करने और पीने योग्य पानी की व्यवस्थाओं के निर्देश दिए है। सर्दी से गौवंशों को बचाने के लिए प्लास्टिक के अलावा जूट के बोरे आदि का उपयोग करने के निर्देश दिए है। इस मौके पर सीडीओ जग प्रवेश, एसडीएम आंवला, बीडीओ, ग्राम प्रधान सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग