माफिया अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, आरिफ पर भी कसा शिकंजा
बरेलीPublished: Nov 21, 2023 10:04:56 pm
बरेली। माफिया अशरफ से अवैध मुलाकात कराने के मामले में बिथरी पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने सद्दाम के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इससे पहले आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। वहीं फाइक इंक्लेव के मालिक आरिफ पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है।
बिथरी थाने में दर्ज की गई थी एफआईआर जिला जेल में बंद रहे अशरफ से अवैध मुलाकात कराने से लेकर सभी सुख सुविधा मुहैया कराने को लेकर सात मार्च को बिथरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसमें अशरफ के साले सद्दाम, गुर्गे लल्ला गद्दी समेत जेल के आरक्षियों के नाम भी शामिल किए गए थे। फुटेज के आधार पर अतीक अहमद के बेटे असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, फरमान, विजय चौधरी और सदाकत आदि के नाम बढ़ाए गए थे। अशरफ को भी मुख्य आरोपी के तौर पर घटना में शामिल किया गया था। कुछ महिनों पहले अशरफ की प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी।