scriptCheating of Rs 62 lakh from three businessmen of Baheri by posing as f | ईगल माइन्स एंड मिनरल्स कंपनी का फर्जी मालिक बनकर बहेड़ी के तीन कारोबारियों से 62 लाख की ठगी | Patrika News

ईगल माइन्स एंड मिनरल्स कंपनी का फर्जी मालिक बनकर बहेड़ी के तीन कारोबारियों से 62 लाख की ठगी

locationबरेलीPublished: Nov 08, 2023 08:28:27 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। नगीना हरिद्वार हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनी ईगल माइन्स एंड मिनरल्स का फर्जी मालिक बनकर धोखेबाज ने बहेड़ी के कारोबारी से 62 लाख रुपये ठग लिए। एसएसपी के आदेश पर थाना बहेड़ी में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, जान से मारने की धमकी, रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

62_lakh_ki_thagi.jpg
एनएचआई और डीएम हरिद्वार का लेटर दिखाकर किया फर्जीवाड़ा

बहेड़ी में फूलपुर के रहने वाले जसवीर सिंह, जोगिंदर सिंह खेड़ा, रणजीत सिंह तीनों खेतीबाड़ी करते हैं। डंपर भी चलवाते हैं। जोगिंदर सिंह का देहरादून में न्यू रेजीडेंसी के रहने वाले संदीप चौधरी के साथ संबंध था। संदीप चौधरी ने 28 अप्रैल 2020 को कई प्रार्थना पत्र और 30 अप्रैल 2020 के डीएम हरिद्वार का एक आदेश दिखाया। उसने कहा कि वह ईगल माइन्स एंड मिनरल्स कंपनी का मालिक है। उसे हरिद्वार और नगीना रोड के चौड़ीकरण और मिट्टी डालने का काम मिला है। उसे तीन लोगों को लालच दिया कि वह उन्हें हर माह किराया देगा। वह लोग अपने डंपर पर लगा दें। तीनों उसकी बात पर विश्वास करके कंपनी में पैसा लगाने और काम करने के लिए तैयार हो गए। जोगेंद्र सिंह ने सात लाख, रणजीत सिंह ने 10 लाख और जसवीर सिंह ने सात संदीप चौधरी को दिए। 16 जून 2020 को जोगिंदर सिंह पर रणजीत सिंह ने मिट्टी भरने का कार्य अपने डंपरों से किया था। उसका 38 लाख 45 हजार रुपये का बिल संदीप चौधरी को दिया। जिस पर संदीप चौधरी टालमटोल करने लगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.