scriptChildren left from Bareilly to study in Atal Residential School, Divis | अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने के लिए बरेली से रवाना हुए बच्चे, मंडलायुक्त ने दिखाई हरी झंडी | Patrika News

अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने के लिए बरेली से रवाना हुए बच्चे, मंडलायुक्त ने दिखाई हरी झंडी

locationबरेलीPublished: Sep 10, 2023 03:57:35 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। मंडल के 80 बच्चों को बरेली से रविवार को रवाना कर दिया गया। बच्चे अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करेंगे। वहीं उनके रहने और खाने का इंतजाम किया गया है। कमिश्नगर सौम्या अग्रवाल ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

bacche3.jpg
कमिश्नर ने बच्चों के साथ ली सेल्फी

अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने के लिए कक्षा छह में बरेली मंडल के 80 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। इसमें बरेली से 51, बदायूं से 13, पीलीभीत से नौ और शाहजहांपुर से सात छात्र-छात्राएं शामिल है। अटल आवासीय विद्यालय लखनऊ भेजने के लिए मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बस को आयुक्त कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व मंडलायुक्त ने अमर शहीद स्तम्भ में बच्चों के साथ अमर शहीदों पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया और फोटो भी खिचाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.