बोर्डिंग स्कूल में पढ़ेंगे श्रमिकों के बच्चे, खर्च उठाएगी योगी सरकार, 18 को होगा प्रवेश
बरेलीPublished: May 25, 2023 05:47:38 pm
पांचवी पास करने वाले बरेली मंडल के 80 छात्रों को मिलेगा प्रवेश
बरेली। अब श्रमिकों के बच्चे भी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ेंगे। इनका खर्चा योगी सरकार उठाएगी। बच्चों के पढ़ने रहने खाने की सभी व्यवस्था निशुल्क होगी। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले श्रमिकों के बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगी सरकार अटल आवासीय विद्यालयों में ऐसे बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही है।
कमिश्नर बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल ने बताया कि नवाबगंज के अधकटा नजराना में अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार हो गया है। छात्रों को बेहतर संसाधन और सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कक्षा छह में मंडल के श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिए जाएंगे। प्रथम सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
प्रवेश परीक्षा 18 जून को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। इसमें शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं।