पीलीभीत में ताजिएदार और कांवड़ियों में टकराव, रोडवेज बस समेत कई गाड़ियां तोड़ीं, सीओ का सिर फूटा, कमिश्नर आईजी ने संभाला मोर्चा
बरेलीPublished: Jul 29, 2023 10:21:24 pm
बरेली। पीलीभीत बरेली हाईवे पर खमरिया पुल के पास ताजिएदार और कांवड़ियों में टकराव हो गया। दरोगा कांवड़िए को थप्पड़ मारने के बाद मामला और भड़क गया। इसके बाद जमकर पथराव हुआ। पथराव में सीओ सदर पीलीभीत प्रतीक दहिया घायल हो गए। उपद्रवियों ने कई दुकानों, रोडवेज बस, अफसरों की गाड़ियों को निशाना बनाया। 6 घंटे तक हाईवे जाम रहा। बरेली से पहुंची कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी राकेश प्रताप सिंह ने मोर्चा संभाला। शनिवार रात 10 बजे स्थिति पर पुलिस प्रशासन ने काबू किया।
खमरिया पुल के पास ताजिएदार पहुंचे, मंदिर में आ गए थे कांवड़िए पीलीभीत में जहानाबाद क्षेत्र के खमरिया पुल के पास ताजिए निकल रहे थे l। इसी दौरान वहां कांवड़िए आ गए। कांवड़िए पास के मंदिर में इकट्ठे होने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की। इसको लेकर नोकझोंक हो गई l मामला बढ़ता चला गया। दोनों ओर से टकराव होने की स्थिति में पथराव हो गया। इसमें समुदाय विशेष की कई दुकानों को निशाना बनाया गया।