बरेली

सीएम का दौरा, भाजपा को उम्मीदें, अधिकारियों की उड़ी नींद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा के बाद रात्रि विश्राम भी करेंगे।

बरेलीNov 22, 2017 / 12:54 pm

अमित शर्मा

सीएम योगी की जनसभा

बरेली। नगर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर को शहर के एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री जनसभा के बाद रात्रि विश्राम भी बरेली में करेंगे। सीएम की जनसभा को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जिम्मेदारियां तय कर दी हैं वहीं रात्रि विश्राम को लेकर प्रशासन की भी नींद उड़ी हुई है और शहर की कमियों को दूर करने की कोशिश की जा रही है।

इन्हें मिली जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रदेश अध्य्क्ष महेंद्रनाथ पांडे भी बरेली पहुंचेंगे जनसभा में सांसद, विधायक और मंत्री भी शिरकत करेंगे जिसको लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और जनसभा को सफल बनाने के लिए तमाम स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
 

1-जनसभा संयोजक – एडवोकेट अनिल सक्सेना

सह संयोजक – राज कुमार शर्मा व पुष्पेन्द्रू शर्मा

कैंट विधानसभा की जिम्मेदारी – मनीष अग्रवाल

शहर विधानसभा की जिम्मेदारी – डॉ अरुण सक्सेना (विधायक)
कैंट विधानसभा में मंडलों की जिम्मेदारी।


1- पूर्वी मंडल की जिम्मेदारी

(महानगर अध्यक्ष ) उमेश कठेरिया

(महानगर उपाध्यक्ष )राम मूर्ति मौर्य


2- कालीबाड़ी मंडल की जिम्मेदारी

(महामंत्री ) प्रभु दयाल लोधी
संजीव अग्रवाल


3- मढ़ीनाथ मंडल की जिम्मेदारी

डॉ सीपी एस चौहान

(उपाध्यक्ष) रवि रस्तोगी


4- कैंट मंडल की जिम्मेदारी

(महामंत्री) यतिन भाटिया

शशिकांत जयसवाल


शहर विधानसभा में मंडलो की जिम्मेदारी
1- टीवरीनाथ मंडल की जिम्मेदारी

महानगर मंत्री प्रवेश वर्मा

सुशील गव्वार


2- बांके विहारी मंडल की जिम्मेदारी

ललित सक्सेना

अरेंद्र अरोरा कुक्की


3- हर मिलाप मंडल की जिम्मेदारी
पुष्पेन्द्र शर्मा

हरिओम राठौर


4- सीबी गंज मंडल जी जिम्मेदारी

यशपाल गंगवार

राजन श्रीवास्तव


रात्रि विश्राम से अफसर टेंशन में

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा के बाद सड़क मार्ग से होटल स्वर्ण टॉवर पहुंचेंगे जहां पर वो रात्रि विश्राम करेंगे होटल में ही वो पार्टी नेताओं से मुलाकात जिले का फीडबेक भी लेंगे। सीएम के होटल में रात्रि विश्राम से अफसर टेंशन में है और सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। सीएम की दिनचर्या भी अफसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है क्योंकि सीएम सुबह तीन बजे उठने के बाद पूजा पाठ भी करते हैं। अचानक सीएम किसी अफसर को तलब न कर ले इसको लेकर अफसरों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं।

सीएम के दौरे से भाजपा को उम्मीदें

भारतीय जनता पार्टी में मेयर के टिकट को लेकर घमासान चल रहा है और तमाम नेता अभी भी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में खुल कर सामने नहीं आ रहे हैं जिसके कारण भाजपा की परेशानी कम नहीं हो रही है। डिप्टी सीएम ने भी बरेली में रात्रि विश्राम कर रूठे नेताओं को मनाया था अब सीएम भी बरेली में रात्रि विश्राम करेंगे जिसके बाद उम्मीद है कि जो लोग अभी खुल कर समर्थन में नहीं आए हैं वो भी बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आ जाएंगे।

Home / Bareilly / सीएम का दौरा, भाजपा को उम्मीदें, अधिकारियों की उड़ी नींद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.