scriptनेशनल एथलीट के यौन शोषण के मामले में कोच साहिबे आलम को सात साल की सजा | Patrika News
बरेली

नेशनल एथलीट के यौन शोषण के मामले में कोच साहिबे आलम को सात साल की सजा

2017 में नेशनल स्तर की धाविका के साथ यौन शोषण के गंभीर मामले में बरेली कोर्ट ने कोच साहिबे आलम को सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

बरेलीDec 07, 2024 / 08:49 pm

Avanish Pandey

बरेली। 2017 में नेशनल स्तर की धाविका के साथ यौन शोषण के गंभीर मामले में बरेली कोर्ट ने कोच साहिबे आलम को सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) कुमार मयंक ने इस मामले में दोषी ठहराते हुए कोच पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया।

नैनीताल ले जाकर किया था यौन शोषण

2017 में मानसून मैराथन की आड़ में कोच साहिबे आलम ने 14 वर्षीय एथलीट को नैनीताल ले जाकर शोषण का षड्यंत्र रचा।
कोच ने पीड़िता को नैनीताल के मोहिनी इन होटल में ठहराया, जहां उसने उसे जबरन अश्लील वीडियो दिखाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिवार को आपबीती सुनाई, लेकिन कोच की धमकियों के कारण काफी समय तक शिकायत दर्ज नहीं करवा पाई।

2018 में की थी शिकायत और कानूनी कार्रवाई

2018 में पीड़िता ने कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मुकदमे के दौरान यह बात सामने आई कि कोच ने समझौते के लिए कई तरह के दबाव बनाए। साहिबे आलम, बरेली एथलेटिक संघ के सचिव रह चुके हैं। कोच रहते हुए उनके खिलाफ अन्य विवादित आरोप भी लगे थे।

कोर्ट का फैसला और सजा

विशेष न्यायाधीश ने साहिबे आलम को सात साल की कठोर सजा सुनाई और साथ ही आर्थिक दंड लगाया। फैसला सुनाने के बाद कोच को जेल भेज दिया गया।

पीड़िता के परिवार ने जताई खुशी

कोर्ट के फैसले के बाद पीड़िता के परिवार ने न्याय मिलने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला उनकी बेटी के लिए मानसिक राहत लेकर आया है।

Hindi News / Bareilly / नेशनल एथलीट के यौन शोषण के मामले में कोच साहिबे आलम को सात साल की सजा

ट्रेंडिंग वीडियो