scriptबगैर इंजन ट्रैक पर दौड़ने लगे कोच, मच गया हड़कम्प, चार सस्पेंड | Coach started running on the track without engine | Patrika News

बगैर इंजन ट्रैक पर दौड़ने लगे कोच, मच गया हड़कम्प, चार सस्पेंड

locationबरेलीPublished: Aug 14, 2019 04:58:04 am

Submitted by:

jitendra verma

सूचना मिलने पर इज्जतनगर मण्डल के तमाम अफसर भी मौके पर पहुँच गए।

बरेली। सिटी स्टेशन पर मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे ट्रैक पर खड़े दो कोच बगैर इंजन के ट्रैक पर चलने लगे। बगैर इंजन ट्रैक पर चलते कोच को देख कर स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। आनन फानन में रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रैक पर पत्थर डालकर कोच को रोका। सूचना मिलने पर इज्जतनगर के तमाम अफसर भी मौके पर पहुँच गए और जांच के बाद स्टेशन अधीक्षक, लोको पायलट और दो अन्य कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
पत्थर डालकर रोके गए कोच

मंगलवार को टनकपुर से पैसेंजर गाड़ी के दो कोच मरम्मत के लिए बरेली लाए गए थे जिन्हें सिटी स्टेशन की दो नम्बर लाइन पर खड़ा किया गया था। कोच को इंजन से जोड़ने के दौरान झटका लगने से दोनों कोच बगैर इंजन के ही ट्रैक पर चलने लगे जिससे रेल कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। प्वाइंटमैन ने इसकी जानकारी वाली टाकी से दी तब तक दोनों कोच सिटी स्टेशन से जंक्शन के एडवांस सिंग्नल तक पहुँच गए। रेल कर्मचारियों ने ट्रैक पर पत्थर डालकर कोच को रोका।
चार सस्पेंड

सूचना मिलने पर इज्जतनगर मण्डल के तमाम अफसर भी मौके पर पहुँच गए। इस मामले में स्टेशन अधीक्षक महेश चंद्र, लोको पायलट वीरेंद्र कुमार, प्वाइंटमैन रेनू पासवान और प्रभात चन्द्र को दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया। जांच कमेटी दो सप्ताह में रिपोर्ट देगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो