scriptकमिश्नर की अनूठी पहल : हादसे रोकने को चारों जिलों में हेलमेट लगाकर गंगाजल लेने जाएंगे कांवड़िये | Commissioner's unique initiative: To prevent accidents, Kanwariyas will go to collect Gangajal wearing helmets in all four districts | Patrika News
बरेली

कमिश्नर की अनूठी पहल : हादसे रोकने को चारों जिलों में हेलमेट लगाकर गंगाजल लेने जाएंगे कांवड़िये

सड़कों पर बारात के जाम से छुटकारा दिलाने वाली कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बरेली मंडल में हादसे रोकने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। चारों जिलों में कांवड़ ले जाने वालों को हेलमेट दिए जा रहे हैं।

बरेलीAug 10, 2024 / 09:58 am

Avanish Pandey

बरेली।सड़कों पर बारात के जाम से छुटकारा दिलाने वाली कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बरेली मंडल में हादसे रोकने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। चारों जिलों में कांवड़ ले जाने वालों को हेलमेट दिए जा रहे हैं। इससे वह हादसे का शिकार नहीं होंगे। सड़कों पर वाहनों का जमघट और बगैर हेलमेट कांवड़ लाने वाले हादसे का शिकार हो जाते थे। इसको गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने बरेली मंडल के चारों जिलों के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जलाभिषेक करने वाले कांवड़िए हेलमेट लगाकर जाएंगे।
कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर कमिश्नर ने लिया फैसला, बांटे जा रहे हेलमेट

सावन में बड़ी संख्या कांवड़ियां सड़कों पर निकल रहे हैं, काफी संख्या में बाइकों से भी जाते हैं और हेलमेट का प्रयोग नहीं करते हैं। पिछले सालों में 13 कांवड़ियों की मौतें कांवड़ यात्रा के दौरान हुई हैं। 2022 में नौ सड़क हादसों में पांच लोगों की मौतें हुईं और चार घायल हुए। 2023 में 17 सड़क हादसों में 6 की मौत हुई। 11 लोग जख्मी हुए। इस बार अब तक पांच सड़क हादसों हुए, जिसमें दो की मौत हुई और तीन लोग घायल हुए।
कमिश्नर ने परिवहन विभाग को सौंपी जिम्मेदारी

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि कावड़ यात्रा में देखने को मिला कि बाइक चलाते समय वह हेलमेट का प्रयोग कम करते हैं। इसकी वजह से हादसे हो रहे हैं। हादसों में पाया गया कि कांवड़ियों ने हेलमेट नहीं पहन रखे थे, जिसकी वजह से उनकी जानें गईं। ऐसे में कांवड़ियों कीसुरक्षा को लेकर कमिश्नर ने बदायूं में कांवड़ियों को परिवहन विभाग व पुलिस के संयुक्त प्रयासों से हेलमेट वितरित किए। मंडल के बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत में शनिवार को हेलमेट दिए जा रहे हैं।

Hindi News/ Bareilly / कमिश्नर की अनूठी पहल : हादसे रोकने को चारों जिलों में हेलमेट लगाकर गंगाजल लेने जाएंगे कांवड़िये

ट्रेंडिंग वीडियो