बरेली

Congress party के निष्क्रिय पदाधिकारियों पर गिरेगी गाज, इन्हे मिली जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पार्टी congress party अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है

बरेलीJul 08, 2019 / 07:07 pm

jitendra verma

बरेली। लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पार्टी Congress party अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है और निष्क्रीय पदाधिकारियों की जगह अब कांग्रेस सक्रिय नेताओं को जिम्मेदारी देने जा रही है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामदेव पांडे ने बताया कि तीन जुलाई को हुई प्रदेश प्रभारी धीरज गुर्जर की बैठक में नहीं पहुंचने वाले ब्लाक अध्यक्षों, पीसीसी सदस्यों तथा फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों को उनकी उदासीनता और लापरवाही के कारण उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है साथ ही ब्लाक अध्यक्षों सहित निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त करके काँग्रेस के दूसरे नेताओं को ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष बनाने के निर्देश राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर द्वारा दिये गये थे।
जिलाध्यक्ष ने दिए निर्देश

जिलाध्यक्ष ने जिले की सभी 09 विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले ब्लॉक, नगर पालिका और नगर पंचायत में सक्रिय congress party नेताओं को जिम्मेदारी देने के लिए सभी विधानसभा में प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। प्रभारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के समस्त ब्लाकों में पहुँचकर काँग्रेसजनों से भेंटवार्ता करके वस्तु स्थिति की रिपोर्ट जिला काँग्रेस अध्यक्ष कों सौंपे ताकि निष्क्रिय पदाधिकारियों के स्थान पर सक्रिय पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा सकें।
इन्हें मिली जिम्मेदारी

बहेड़ी विधानसभा- डाॅ0 मेंहदी हसन

मीरगंज विधानसभा- सौरभ राठी

भोजीपुरा विधानसभा- डाॅ0 ज़कीर खान

नवाबगंज विधानसभा- रंधावा सिंह

फरीदपुर विधानसभा-शेखर सिंह

बिथरीचैनपुर विधानसभा- प्रभात गिरि गोस्वामी
बरेली शहर विधानसभा विजय मौर्य

बरेली कैण्ट विधानसभा- आज़ाद हुसैन

आँवला विधानसभा- हसनैन अंसारी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.