Corona Virus: रेल यात्रियों की घटी संख्या, पूर्वोत्तर रेलवे की ये गाड़ियां हुई निरस्त
ये गाड़ियां 24 मार्च से 31 मार्च तक निरस्त रहेंगी।

बरेली। कोरोना वायरस की इन दिनों पूरे विश्व में दहशत देखने को मिल रही है। भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिल रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने की सलाह भी दी जा रही है। कोरोना वायरस का असर भारतीय रेलवे पर भी पड़ा है। तमाम यात्रियों ने अपने टिकट निरस्त करा दिए हैं। यात्रियों की कमी के कारण पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने भी अपनी यात्री गाड़ियों को निरस्त कर दिया है। ये गाड़ियां 24 मार्च से 31 मार्च तक निरस्त रहेंगी। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर लोगों की ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए प्लेटफार्म टिकट के दाम भी पांच गुना बढ़ा कर 50 रूपये कर दिए गए हैं।
इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण यात्री की उपयोगिता कम होने के कारण गाड़ियों को 24 मार्च से 31 मार्च तक निरस्त कर दिया गया है।
15059/15060 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआं एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च तक निरस्त रहेगी।
15056/15055 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च तक निरस्त रहेगी।
14555/14556 टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस 31 मार्च, 2020 तक निरस्त रहेगी।
12527/12528 रामनगर-चण्डीगढ़-रामनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 मार्च, को निरस्त रहेगी।
12092/12091 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस 30 मार्च तक निरस्त रहेगी।
रेलवे प्रशासन एलर्ट
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए इज्जतनगर मंडल एलर्ट हो गया है। मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट 50 रूपये का कर दिया गया है। इसके साथ ही मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर में 9 बिस्तरों का आसोलेशन वार्ड बनाया गया है। साथ ही मंडल पर स्थित यांत्रिक, इंजीनियरिंग एवं परिचालन प्रशिक्षण केंद्रों में 88 बिस्तरों का क्वारनटाइल वार्ड भी स्थापित किया गया है। मंडल चिकित्सालय के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बी.एन. चैधरी को कोविड-19 के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के साथ-साथ मंडल पर स्थित स्वास्थ्य इकाईयों यथा फतेहगढ़, मथुरा, कासगंज, बरेली सिटी, लालकुआं, काठगोदाम, काशीपुर, पीलीभीत एवं न्यू माॅडल कालोनी, इज्जतनगर में तैनात रेलवे चिकित्सकों को कोविड-19 के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Bareilly News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज