बरेली

कोरोना वायरस: बरेली में 6 केस पॉजिटिव मिलने के बाद 14534 घरों का हुआ सर्वे

सर्वे में स्वास्थ्य विभाग को आठ व्यक्ति संदिग्ध मिले जिन्हे होम कोरेन्टाइन किया गया है।

बरेलीApr 04, 2020 / 08:25 pm

jitendra verma

बरेली। सुभाषनगर इलाके में कोरोना वायरस से संक्रमित एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग इलाके के तीन किलोमीटर क्षेत्र में लगातार अभियान चला रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की 32 टीमों ने डोर टू डोर सघन अभियान चलाकर एक्टिव सर्विलांस के तहत 3517 घरों का सर्वे किया। सर्वे में स्वास्थ्य विभाग को आठ व्यक्ति संदिग्ध मिले जिन्हे होम कोरेन्टाइन किया गया है। 29 मार्च को सुभाषनगर इलाके में पहला केस पॉजिटिव मिला था तबसे स्वास्थ्य विभाग की 155 टीमों ने इलाके के 14534 घरों का सर्वे किया है।
सभी की हालत स्थिर
सुभाषनगर इलाके का रहने वाला युवक नोयडा की सीज फायर कम्पनी में नौकरी करता था। वापस आने पर जब उसमे कोरोना के लक्षण दिखाई दिए तो 27 मार्च को युवक का सैम्पल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था। 29 मार्च को आई रिपोर्ट में युवक में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। बाद में उसके परिजनों का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया जिसमे युवक के माता-पिता, भाई-बहन और पत्नी में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। सभी का जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है। सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।
बाहर घूम रहे संदिग्ध
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सात सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। साथ ही 6 लोगों की अभी रिपोर्ट आना बाकी है। स्वास्थ्य विभाग ने जिन लोगों को संदिग्ध मानते हुए होम क्वारेंटाइन किया है उसमे से कुछ लोग स्वास्थ्य विभाग की सलाह न मानते हुए बाहर घूमते पाए गए हैं।

Home / Bareilly / कोरोना वायरस: बरेली में 6 केस पॉजिटिव मिलने के बाद 14534 घरों का हुआ सर्वे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.