scriptCorporation's team returned after warning shopkeepers in Qutubkhana | कुतुबखाना में दुकानदारों को चेतावनी देकर लौटी निगम की टीम | Patrika News

कुतुबखाना में दुकानदारों को चेतावनी देकर लौटी निगम की टीम

locationबरेलीPublished: May 26, 2023 05:05:08 pm

Submitted by:

Avanish Pandey

बरेली। कुतुबखाना पुल निर्माण कार्य तेजी पर चल रहा है। मगर, पुल निर्माण के काम में व्यापारियों का अतिक्रमण बाधा बना हुआ है। व्यापारियों ने अपनी दुकान के आगे चार-चार फीट तक के साइन बोर्ड लगाए हुए हैं। इससे ओवरब्रिज निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है।

nigam.jpg
दुकानदारों का अतिक्रमण पुल निर्माण में बन रहा है बाधा
कोतवाली से कोहाड़ापीर तक निरीक्षण किया

गुरुवार को नगर निगम की टीम ने कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर तक व्यापारियों को खुद ही दो दिन के अंदर अपने साइन बोर्ड हटाने की चेतावनी दी थी। चुनाव निपटते ही शपथ ग्रहण से एक दिन पहले एक बार फिर नगर निगम और स्मार्ट सिटी की टीम ने प्रवर्तन दल के साथ कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर का निरीक्षण किया। नगर निगम की टीम ने व्यापारियों को खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। स्मार्ट सिटी की टीम की ओर से कहा गया कि अगर दो दिन में अतिक्रमण नहीं हटाया तो नगर निगम की टीम प्रवर्तन दल के साथ जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.