कुतुबखाना में दुकानदारों को चेतावनी देकर लौटी निगम की टीम
बरेलीPublished: May 26, 2023 05:05:08 pm
बरेली। कुतुबखाना पुल निर्माण कार्य तेजी पर चल रहा है। मगर, पुल निर्माण के काम में व्यापारियों का अतिक्रमण बाधा बना हुआ है। व्यापारियों ने अपनी दुकान के आगे चार-चार फीट तक के साइन बोर्ड लगाए हुए हैं। इससे ओवरब्रिज निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है।
दुकानदारों का अतिक्रमण पुल निर्माण में बन रहा है बाधा
कोतवाली से कोहाड़ापीर तक निरीक्षण किया गुरुवार को नगर निगम की टीम ने कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर तक व्यापारियों को खुद ही दो दिन के अंदर अपने साइन बोर्ड हटाने की चेतावनी दी थी। चुनाव निपटते ही शपथ ग्रहण से एक दिन पहले एक बार फिर नगर निगम और स्मार्ट सिटी की टीम ने प्रवर्तन दल के साथ कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर का निरीक्षण किया। नगर निगम की टीम ने व्यापारियों को खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। स्मार्ट सिटी की टीम की ओर से कहा गया कि अगर दो दिन में अतिक्रमण नहीं हटाया तो नगर निगम की टीम प्रवर्तन दल के साथ जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी।